Rajasthan: बैमौसम बारिश से खराब हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा, सरकार ने किया राहत देने का ऐलान

Shivkishore | Thursday, 02 Oct 2025 12:04:36 PM
Rajasthan: Compensation will be given for crops damaged due to unseasonal rains, the government has announced relief.

इंटरनेट डेस्क। मानसून विदा हो चुका हैं लेकिन राजस्थान में अभी भी बारिश का दौर जारी है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ हैं और उसके कारण ही बारिश हो रही है। बता दें कि अभी भी यह बारिश जारी रहेगी। अभी खरीफ की फसलों की कटाई चल रही है। हजारों किसानों ने अपने खेतों में फसलें काट रखी हैं लेकिन कटी फसल पर अचानक भारी बारिश की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

मानसून की फसलें तबाह होने पर किसान सरकार से मुआवजे की मांग करने लगे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने किसानों की परेशानी समझते हुए बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पहल पर प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है। डॉ. मीणा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करने का भरोसा दिलाया है। 

जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि नुकसान की भरपाई पीएम फसल बीमा योजना के तहत की जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। प्रभावित किसानों को तीन दिन के भीतर कृषि रक्षक पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर 14447 पर नुकसान होने की सूचना देनी होगी। डॉ. मीणा ने मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान की शुरुआत की है।

pc- danik bhaskar
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.