- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कोरोना वायरस अब बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में नए संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को एक बार फिर से प्रदेश में इस साल के रिकॉर्ड संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं।
राजस्थान में शुक्रवार को 1,422 नए कोरोना मरीज मिले हैं। गुरुवार को प्रदेश में 1350 नए कोरोना मरीज मिले थे। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,35,921 हो गई है। जबकि यह वायरस अभी तक 2,824 लोगों की जान ले चुका है।
शुक्रवार को पांच जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला है। इन पांच जिलों में सौ से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। कोटा में सर्वाधिक 195 रोगी मिले हैं। वहीं राजधानी जयपुर में 188, जोधपुर में 175, उदयपुर में 136 और डूंगरपुर में 108 नए कोरोना संक्रमित लोग सामने आए हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या बड़ी परेशानी का कारण बनती जा रही है।