Rajasthan : संभाग स्तरीय युवा चितन शिविर 28 फरवरी को

varsha | Thursday, 23 Feb 2023 10:33:09 AM
Rajasthan : Division level youth brainstorming camp on 28 February

उदयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के क्रम में राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिला युवा बोर्ड उदयपुर के तत्वावधान में संभाग स्तरीय युवा चितन शिविर का आयोजन 28 फरवरी मोहनलाल सुखाड़यिा विश्वविद्यालय सभागार में होगा।

इस कार्यक्रम में राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। जिला युवा बोर्ड के सदस्य सचिव एवं जिला युवा समन्वयक शुभम पूर्बिया ने बताया कि इस शिविर में 15 से 29 वर्ष के युवा जनप्रतिनिधि, एनएसएस, एनसीसी के कैडेट््स सहित संभाग भर से युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.