- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान बिजली उत्पादन और खरीद का मुद्दा गरमाया गया। इस मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा, धारीवाल ने सरकार से सवाल किया कि प्रदेश में किन-किन कंपनियों से कितनी बिजली खरीदी गई और इसके बदले कितना भुगतान किया गया।
खबरों की माने तो जवाब में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बिजली खरीद पर बोलने के साथ ही कटौती का भी जिक्र किया। इस पर धारीवाल अंसतुष्ट नजर आए और उन्होंने नागर के सवाल पर पलटवार किया, इसके बाद सदन में काफी बहस हुई।
जब धारीवाल ने बिजली खरीद के संबंध में कंपनियों की डिटेल और भुगतान का विवरण मांगा तो हीरालाल नागर ने जवाब दिया, मंत्री ने कहा कि अलग-अलग माध्यमों से बिजली खरीदी जाती है और मौजूदा समय में राज्य में किसी भी तरह की बिजली कटौती नहीं की जा रही है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जवाब के बाद धारीवाल संतुष्ट नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ और पूछा था, लेकिन जवाब कुछ और दिया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने आपत्ति जताते हुए कहा मैंने कटौती के बारे में सवाल नहीं किया था। मेरा सवाल साफ था सरकार ने किन कंपनियों से कितनी बिजली खरीदी और कितना भुगतान किया।
pc- etv bharat