- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर आज तड़के एक एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सेवर थाना क्षेत्र में लुधावई पुलिया के पास कासगंज से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस बीच हाइवे पर खड़े ट्रेलर में पीछे से भिड़ने से ये दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर है। जबकि 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। खबरों की मानें तो घने कोहरे को हादसे का कारण माना जा रहा है। खबरों के अनुसार, ट्रेलर खराब था, लेकिन ड्राइवर ने कोई चेतावनी संकेत नहीं लगाया था। इस कारण बस ड्राइवर को लगा ट्रेलर चल रहा है। खबरों के अनुसार, जिला कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी दिगंत आनन्द ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
PC: indiatv