- SHARE
-
जयपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब सरकार पर गलत परिसीमन करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि सरकार का काम होता है जनता को सुविधा देना। ग्राम पंचायतें, पंचायत समिति, जिला परिषद, जिले, तहसील और उपखंड ये सभी जनता की सुविधा के लिए बनाए जाते हैं। ताकि लोगों को सुविधा मिले, किराया-भाड़ा न लगे और लोगों के समय की बचत हो। इसी आधार पर इनका परिसीमन किया जाता है।
लेकिन इन लोगों ने गलत परिसीमन किया है। यही नहीं, पंचायत समिति और जिला परिषद के जो वार्ड बनाए गए हैं, नगर निकायों के जो वार्ड बने हैं, उनके अंदर भी लोगों को गुमराह करते हुए नियमों को तोड़ा गया है। इसी कारण लोग कोर्ट के अंदर गए हैं, लेकिन जल्द चुनाव का हवाला देकर कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है।
टीकाराम जूली ने कहा कि क्योंकि एक-एक पंचायत में 10-10 किलोमीटर तक का एरिया जोड़ दिया गया है। बीच में दूसरी पंचायत आती है, उसके बाद फिर वही पंचायत जोड़ दी जाती है। इस प्रकार का जो धोखा किया जा रहा है l जैसा आपने देखा होगा, बाड़मेर का हिस्सा बालोतरा में और गुड़ामलानी में जोड़ दिया गया है, जो पहले 70 किलोमीटर की दूरी पर था, अब उसे 170 किलोमीटर दूर कर दिया गया है। इस प्रकार के फैसले ये लोग कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत हैं। फैसले जनता के हित में होने चाहिए।
प्रदेश के आमजन की आवाज को मजबूती से उठाने की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की
टीकाराम जूली ने जयपुर में कांग्रेस विधायक दल के साथियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर विपक्ष की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने और प्रदेश के आमजन की आवाज़ को मजबूती से उठाने की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की l इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, चीफ व्हिप रफीक खान जी सहित साथी विधायकगण उपस्थित रहे l
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें