Rajasthan: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर लगा दिया है ये गंभीर आरोप, कांग्रेस के बारे में भी बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Friday, 07 Mar 2025 04:46:47 PM
Rajasthan: Nagaur MP Hanuman Beniwal has made this serious allegation on BJP, has also said this big thing about Congress

इंटरनेट डेस्क। आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। खबरों के अनुसार, आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब सीकर जिले में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर राजस्थान में जातीय विभाजन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि बीजेपी ने गुर्जर-मीणा समाज को आपस में लड़ाया और जाट-राजपूतों के बीच भी मतभेद पैदा किए।

वहीं उन्होंने इस दौरान ये भी बोल दिया कि  कांग्रेस नेता सिर्फ हो-हल्ला करके अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। विधानसभा की कार्यवाही ठप होने पर हनुमान बेनीवाल ने अपनी नाराजगी जताई। 

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान बोल दिया कि जनता अपने प्रतिनिधियों को इसलिए नहीं चुनती कि वे सिर्फ फोटो खिंचवाएं और हुड़दंग करें, बल्कि उनकी समस्याओं की आवाज उठाने के लिए भेजती है। इस दौरान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किरोड़ीलाल उन्हें छोडक़र वसुंधरा राजे के साथ चले गए और मंत्री बन गए। 

PC:  newstak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.