इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले में आज दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। आज दोपहर चित्तौडग़ढ़ शहर के पास रिठोला इलाके हुए इस सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बीस लोग घायल हुए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह सडक़ हादसा ट्रक द्वारा लोक परिवहन बस के पीछे से टक्कर मारने के कारण हुआ है। इस सडक़ दुर्घटना के कारण क्षेत्र में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक, आज उदयपुर से चित्तौडग़ढ़ की ओर आ रही लोक परिवहन की एक बस को दोपहर करीब ढाई बजे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस कारण सवारियों से भरी ये बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस सडक़ दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 यात्री घायल हो गए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन का जाब्ता मौके पर पहुंच चुका था। जिला कलक्टर ने भी मौके पर पहुंचकर इस हादसे की जानकारी प्राप्त की।