- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जल्द ही पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों कर बिगुल बजने वाला है। इन चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है। खबरों के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मार्च में ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव करवाने की तैयारी की जा रही है। आयोग की ओर से 25 फरवरी के बाद कभी भी पंचायतीराज चुनाव का कार्यक्रम का ऐलान किया जा सकता है। 25 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 28 फरवरी या मार्च के पहले सप्ताह में आयोग कभी भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया जा सकता है। चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लग जाएगी। आपको बता दें कि प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा वार्ड पंच और 14 हजार 635 सरपंच के पदों पर चुनाव करवाए जाएंगे।
खबरों के अनुसार, राजस्थान में 85 नई पंचायत समितियां और 8 नई जिला परिषदों का गठन हुआ है। ऐसे में अब 450 पंचायत समितियां और 41 जिला परिषद हो गई हैं। नई बनी सभी पंचायत समितियों और जिला परिषदों में एक साथ चुनाव करवाने की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं करीब 400 में पंचायत समिति मेंबर्स और प्रधान के पदों पर चुनाव करवाए जाएंगे।
बैलेट से पंच और सरपंच के होंगे चुनाव
आपको बता दें कि इस बात प्रदेश में ईवीएम की जगह बैलेट से पंच और सरपंच के चुनाव करवाए जाएंगे। केवल जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव ही ईवीएम से चुनाव आयोग की ओर से करवाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कलेक्टरों को इस संबंध में गाइडलाइन भेली जा चुकी है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें