Rajasthan: विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अब विधायकों से बोल दी है ये बड़ी बात, कहा- जब आसन पैरों पर हो तब...

Hanuman | Tuesday, 04 Mar 2025 01:16:06 PM
Rajasthan: Vidhansabha Speaker Vasudev Devnani has now said this big thing to the MLAs

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने एक बार फिर से सभी विधायकों से बड़ी बात बोल दी है। वासुदेव देवनानी ने अब बोल दिया कि सदन में भाषा में शालीनता रखें। वासुदेव देवनानी ने कहा है कि जब आसन पैरों पर हो तब कोई भी सदस्य न तो बाहर से अन्दर आएंंगे और न ही अंदर से बाहर जाएंगे। 

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस दौरान बोल दिया कि जब आसन पैरों पर हो तब सदन में सभी अपने सीटों पर बैठेंगे, मूवमेंट नहीं करेंगे। विधायक आसन के बोलते समय अपनी सीट से नहीं उठे और न ही बाहर से सदन में प्रवेश करें। वासुदेव देवनानी ने सदन में व्यवस्था देते हुए सोमवार को विधायकों से ये बात कही है। उन्होंने कहा कि सदन में प्रत्येक विधायक की बात  सुनी जाए। जब विधायक सदन में अपनी बात रख रहें हो तब उन्हें टोका नहीं जाएं। 

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि सभी विधायक भाषा में शालीनता का पूरा ध्यान रखें। किसी विधायक द्वारा सदन को संबोधित करते समय अन्य विधायक उनके सामने से न निकलें।  

सदन में फोन पर बात करना प्रतिबंधित
वासुदेव देवनानी ने ये भी कहा कि सदन की यह बहुत पुरानी परंपरा है। सदन में फोन पर बात करना प्रतिबंधित है। नाम पुकारने पर ही संबंधित सदस्यगण बोले। अनुदान मांगो पर संबंधित मंत्री और संबंधित अधिकारीगण का सदन में मौजूद रहना आवश्यक है। इसका कठोरता से पालन करेंगे तो सदन अच्छी तरह से चलेगा।

PC: firstindianews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.