Rajasthan Weather Update: आज सक्रिय हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई इलाकों में है बारिश का अलर्ट

Hanuman | Monday, 26 Jan 2026 09:14:25 AM
Rajasthan Weather Update: A new Western Disturbance is becoming active today, with a rain alert issued for several areas

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तेज ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश में तापमान काफी गिर गया है। रविवार को तो नागौर में न्यूनतम माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।

वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रभाव अभी जारी रहेगा। इस प्रकार का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 26 और 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से आज दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

आईएमडी के जयपुर केंद्र के मुताबिक, प्रदेश के शेखावाटी क्षेत्र और राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। कल पश्चिमी विक्षोभ का अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसके प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जयपुर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
प्रदेश के कई हिस्सों में पारा 10 डिग्री से नीचे नीचे रिकॉर्ड हुआ है। जयपुर में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का सुबह-शाम घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

PC: navbharattimes.indiatimes

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.