- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी कई जिलों में लोगों को भारी बारिश का कहर झेलना पड़ सकता है। मौसम विभाग की ओर से इस प्रकार की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से कोटा, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभागों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में मानसून के प्रभाव से आज कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के 15 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बिहार के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर अवस्थित है, जिसके अगले दो दिनों में धीरे-धीरे आगे बढऩे की आशंका है। इसी के प्रभाव से जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने की आशंका है। प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में कल कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 20 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वहीं राजधानी जयपुर में 26.0 डिग्री, पिलानी में 25.6 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 26.9 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 24.7 डिग्री, बाड़मेर 28.4 डिग्री, जैसलमेर में 28.0 डिग्री, जोधपुर में 26.2 डिग्री, बीकानेर में 27.4 डिग्री, चूरू में 27.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.6 डिग्री, नागौर में 24.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें