Rajasthan weather update: आज सक्रिय हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, दो दर्जन जिलों के लिए जारी हुआ है ये अलर्ट

Hanuman | Monday, 02 Jun 2025 07:38:34 AM
Rajasthan weather update: New western disturbance is becoming active today, this alert has been issued for two dozen districts

इंटरनेट डेस्क। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में लोगों को बारिश और बाढ़ का कहर झेलना पड़ रहा है। इसी कारण से बीते 48 घंटों में यहां पर कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राजस्थान में इन दिनों मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। गंगानगर में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। वहीं कई जिलों में बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है।  

राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसी कारण मौसम विभाग की ओर से आज के लिए पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से दो दर्जन जिलों के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में राजधानी जयपुर के साथ ही जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चूरू, भरतपुर, राजसमंद, अजमेर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा आदि शमिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 4 जून तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं प्रदेश में 18 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है। 

अधिकतम तापमान गंगानगर 44.2 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
प्रदेश में आगामी सप्ताह अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। विभाग के अनुसार, रविवार को अधिक अधिकतम तापमान गंगानगर (44.2 डिग्री सेल्सियस) में रिकॉर्ड किया गया है। ये सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान अलवर में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। 

PC:   hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.