- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। खबरों के अनुसार, एयरपोर्ट के बाहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक ने सिद्ध कर दिया कि अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाएगा तो उसको घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस दौरान बताया कि चार दिन में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। उन्होंने इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की क्षमता की तारीफ करते हुए बोल दिया कि भारतीय सेना ने 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। नड्डा ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है, यह चलता रहेगा।
इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) ऑडिटोरियम में आयोजित लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम में भी संबोधित किया। इससे पहले गुलाबी नगरी जयपुर आगमन पर जेपी नड्डा का जेएलएन मार्ग पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जयपुर स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें