Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, जारी हुआ है येलो अलर्ट

Hanuman | Friday, 03 Oct 2025 08:01:03 AM
Rajasthan Weather Update: Rain may occur in these districts including Jaipur today, Yellow alert has been issued

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से बारिश अभी विदाई लेने के मूड में नहीं है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से आज बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही, उदयपुर, जयपुर, सीकर, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर, बारां और बाड़मेर में मेघगर्जन और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से आज से 8 अक्टूबर तक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से राजस्थान में अभी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। विभाग की ओर से अगले कई दिनों तक कहीं भारी तो कहीं तूफानी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।  बारिश के कारण अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट आ चुकी है। इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

इस कारण राजस्थान में बदला है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में अधिकतर जिलों में तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 7 अक्टूबर के बाद दिन में धूप और सुबह-शाम हल्की ठंड में इजाफा होगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी जयपुर में तापमान 26 डिग्री रह सकता है। वहीं जोधपुर में 29 डिग्री, उदयपुर में 27.4 डिग्री और  कोटा में 29.4 डिग्री तापमान रह सकता है।

PC: zeenews.india 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.