Sachin Pilot ने अब कर दिया है ये दावा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना 

Hanuman | Friday, 06 Jun 2025 04:24:26 PM
Sachin Pilot has now made this claim, targeting the BJP government

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने अब टोंक के सर्किट हाउस में मीडिया के सामने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना अधिक है। फिर भी हमारी तुलना उससे की जा रही है, ये पूरी तरह से गलत है। 

खबरों के अनुसार, इस दौरान सचिन पायलट ने तंज करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार सिर्फ धुआं फेंक रही है। उन्होंने इस दौरान ये भी आरोप लगा दिया कि हमारी सरकार में शुरू हुए कार्यों की देखरेख भी नहीं कर रहे हैं। 

सचिन पायलट ने इस दौरान प्रदेश की भजनलाल सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए सत्ता के संघर्ष में पूरी सरकार लगी हुई है। अफसर हावी है और मनमर्जी से काम हो रहे हैं। सचिन पायलट ने आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर लोगों का विश्वास है आने वाले दिनों में आशीर्वाद मिलेगा। 

PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.