राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक छह लाख से अधिक लोग नि:शुल्क लाभान्वित

Samachar Jagat | Saturday, 25 Dec 2021 10:08:02 AM
So far more than six lakh people have benefited from Chiranjeevi Health Insurance Scheme in Rajasthan free of cost.

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक छह लाख से अधिक लोग नि:शुल्क इलाज से लाभान्वित हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए आज यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर परिवार का कैशलैस इलाज हो।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के लगभग एक करोड़ 33 लाख से अधिक परिवार इस योजना में पंजीकृत हो चुके हैं। इस अभियान के लिए राज्य सरकार ने 36 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।

योजना में पंजीकृत से वंचित रहे लोगों को योजना से जोड़ने के लिए आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ए एन एम , पंचायतकर्मी आदि को प्रत्येक पंजीकरण पर 500  रूपए की प्रोत्साहन राशि एवं पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने पर सौ रुपए प्रति परिवार की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.