सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा में बीएसफ के जवानों का योगदान अनुकरणीय व प्रेरणादायी: Bhajanlal

Hanuman | Monday, 01 Dec 2025 01:34:53 PM
The contribution of BSF jawans in the security of border areas is exemplary and inspiring: Bhajanlal

इंटरनेट डेस्क। आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। सीएम ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! ‘जीवन पर्यंत कर्तव्य’ के ध्येय वाक्य के साथ देश के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा में बीएसफ के जवानों का साहस, अनुशासन और समर्पण के साथ राष्ट्र रक्षा को सर्वोपरि रखने और शांति बनाए रखने में योगदान अनुकरणीय व प्रेरणादायी है।

वहीं प्रदेश के  पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस दिवस पर समस्त जांबाज जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।उन्होंने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के स्थापना दिवस पर समस्त जांबाज जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं हमारे इन वीर सपूतों के अदम्य साहस, शौर्य, समर्पण और बलिदान को सलाम करता हूँ।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.