- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में जयपुर के सांगानेर में दलित महिला के साथ हुई दरिंदगी को लेकर हंगामा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले को उठाया। टीकाराम जूली ने इस दौरान उनका माइक बंद करने का आरोप लगाया है।
टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में दलित महिला के साथ दरिंदगी हुई और विपक्ष जब पीडि़त के न्याय की आवाज को सदन में उठा रहा है तो मुखिया सदन में बात सुनने को भी तैयार नहीं।
जनता की आवाज उठाने पर संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का माइक बंद कर देते हैं, अब राजस्थान में पीडि़तों की आवाज़ उठाने पर माइक बंद किया जा रहा है, जो न्यायोचित नहीं है। यही है भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा। विपक्ष की यह आवाज दबेगी नहीं मुख्यमंत्री जी, विपक्ष तो पूछेगा, सरकार को जवाब तो देना पड़ेगा।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें