UP: बेटे, बहुओ और दो पोतो को छोड़ 35 साल के प्रेमी के साथ भागी दादी, पति का रो-रोकर बुरा हाल, 2 वर्ष पूर्व परवान चढ़ा था प्यार

Shivkishore | Friday, 03 Oct 2025 01:05:48 PM
UP: Grandmother flees with 35-year-old lover, leaving behind son, daughters-in-law and two grandsons; husband inconsolable; love blossomed two years ago

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां यहां  40 वर्षीय सुखवती, जो दो बेटों की मां और दो पोतों की दादी हैं, उसने अपने 35 वर्षीय प्रेमी अमर सिंह के लिए घर छोड़ दिया। इस दौरान वह बहुओं के जेवर और 40 हजार रुपये नकदी भी अपने साथ ले गई। ये नकदी बहू की डिलीवरी के लिए रखी गई थी। अब पीड़ित पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। 

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कामता प्रसाद ने बताया कि उनका परिवार ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता हैं। सुखवती का अमर सिंह से संपर्क ढाई साल पहले भिंड जिले में हुआ था, इसके बाद दोनों की छिपकर मुलाकातें शुरू हो गई। जब कामता अपने बेटे का इलाज कराने झांसी गए, उसी समय सुखवती ने बहुओं के जेवर, नकदी और अन्य सामान उठा लिया और अमर सिंह के साथ फरार हो गई।

पुलिस जुटी जांच में 
कामता प्रसाद ने रोते हुए बताया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठाएगी। हमारे पोते-पोतियां बेचैन हैं और बहुओं के जेवर तो उनका श्रृंगार थे। 40 हजार रुपये भी डिलीवरी के लिए जमा थे। अब हम क्या करेंगे? बेटे और बहुओं ने भी सुखवती पर विश्वासघात का आरोप लगाया हैं। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

pc- hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.