Video viral: दिल्ली मेट्रो में सभी के सामने लड़का-लड़की आपस में करने लगे ऐसा, यात्रियों को भी आ गई शर्म

Hanuman | Tuesday, 25 Feb 2025 02:29:55 PM
Video viral: In Delhi Metro, a boy and a girl started doing this to each other in front of everyone, even the passengers felt ashamed

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होना आम बात है। इनमें से कई वीडियो तो आग की तरह चालों और फेल जाते हैं। अब दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो सभी के सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। अब दिल्ली मेट्रो का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक एक लडक़ा और लडक़ी किसी बात पर लड़ते नजर आ रहे हैं। 

खबरों के अनुसार, वीडियो में एक लडक़ी की लडक़े से दिल्ली मेट्रो में किसी बात पर बहस हो जाती है। इस दौरान लडक़ी अपने उसे अपने हाथ में रखे सामान से ही कूट देती है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लडक़ा लडक़ी को बार-बार चुपचाप उसे वहां से चले जाने को कहता है।

इस दौरान एक दो बार लडक़ा भी लडक़ी पर हाथ उठा देता है। इसके बाद लडक़ी रोने लगती है। रोते हुए लडक़ी बोलती है कि तू बहुत गंदा लडक़ा है, मेरी लाइफ में दोबारा मत आना। दिल्ली मेट्रो के इस वायरल वीडियो पर जमकर लोगों के कमेंट भी आए हैं। 

PC: Newstrend.News
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 




 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.