Weather Update: अब गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, इस सप्ताह में तापमान पहुंचेगा 40 डिग्री के पार

Samachar Jagat | Thursday, 06 Apr 2023 10:21:16 AM
Weather Update: Now the heat will break all records, this week the temperature will cross 40 degrees

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का शुरू हो चुका है और उसके साथ ही अब पश्चिमी विक्षोभ का असर भी समाप्त हो चुका है। ऐसे में अब लोगों को गर्मी सताएगी। ऐसा इसलिए की अब तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और ओले का प्रभाव था और लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हो रहा था लेकिन अब तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी भी अपना असर दिखाएगी।

हालांकि राजस्थान में बुधवार को भी नागौर, जयपुर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ में बादल छाए रहे और कही कही जगहों पर बारिश भी हुई। लेकिन अब आगे मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग की माने तो आज से बारिश आंधी का दौर खत्म हो जाएगा। जिसके बाद पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। 

वहीं मौसम शुष्क हाने के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी भी बढ़ेगी। मौसम विभाग की माने तो 8 अप्रैल से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसके चलते 14-15 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ इलाकों का पारा 40 डिग्री के पारा हो सकता है। वहीं मौसम विभाग की माने तो इस महीने के अंत में राजस्थान के कई इलाकों में हीटवेव शुरू हो जाएगी।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.