सालों बाद Akshay-Raveena के रोमांस को लेकर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोल दी ये बात

Hanuman | Thursday, 07 Aug 2025 09:46:57 AM
 After years, the director broke his silence on Akshay-Raveena Tandon's romance, said this

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री रवीना टंडन के रोमांस की खबरों को लेकर एक डायरेक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। त्रिदेव, मोहरा और गुप्त जैसी क्लासिक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजीव राय ने अब अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर को लेकर ये बड़ी बात कही है।

  खबरों के अनुसार, राजीव राय ने एक इंटरव्यू में इस संबंध में जानकारी दी है। इसमें राजीव से पूछा गया कि क्या उन्हें दोनों स्टार्स के बीच के रोमांस के बारे में तब पता था जब उन्होंने मशहूर गाने "तू चीज बड़ी है मस्त मस्त" और "टिप टिप बरसा पानी" की शूटिंग की थी।

इस पर राजीव राय ने बताया कि मैं वहां दूरबीन लेकर तो नहीं बैठा था, है ना? इस दौरान उन्होंने बात दिया क  उन्हें ऑफ-स्क्रीन रवीना टंडन और अक्षय कुमार के रोमांस के कोई खबर नहीं थी। यह सब बाद में सामने आया। आपको बता दें कि अक्षय और रवीना ने एक साथ मोहरा सहित कई फिल्मों में काम किया था। 

PC: navbharattimes



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.