Bollywood: अनुपम खेर ने शाहरुख खान को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Friday, 18 Jul 2025 01:04:10 PM
Bollywood: Anupam Kher has said this big thing about Shahrukh Khan

इंटरनेट डेस्क। अभिनेता अनुपम खेर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर बड़ी बात की है। खबरों के अनुसार, इस अभिनेता ने सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में इंडस्ट्री में अपने रिश्तों और अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स के स्टारडम के बारे चर्चा की है।

बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके अनुपम खेर ने इस दौरान कहा कि मेरे शो पर शाहरुख खान ने कहा कि मैं आखिरी सुपरस्टार हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वो जो उन्होंने कहा था वो सही है।

अनुपम खेर ने इस दौरान ये भी कहा कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान का स्टारडम हमेशा बना रहेगा। इस अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री के पुराने दिनों को याद करते हुए बोल दिया कि हमने रिश्ते कमाए हैं। 

आपको बता दें कि अनुपम खेर की गिनती बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में होती है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में विशेष पहचान बनाई है।

PC: thestatesman 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.