Bollywood: फिल्म सैयारा ने तोड़ डाले हैं कई फिल्मों के एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड

Hanuman | Friday, 18 Jul 2025 01:19:32 PM
Bollywood: The film Saiyyara has broken the advance booking records of many films

इंटरनेट डेस्क। यश राज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा ने एडवांस बुकिंग ने सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों के एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म के माध्यम से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है।

खबरों के अनुसार, फिल्म सैयारा ने ओपनिंग डे के लिए फाइनल एडवांस बुकिंग में 9.39 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसमें से 3.8 लाख टिकट प्री-सेल में ही बिक गए थे। सैयारा का एडवांस बुकिंग कलेक्शन जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धडक़ से ज्यादा रही, जिसने पहले दिन की कमाई 8.67 करोड़ का बिजनेस किया। आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर पहले दिन 3.75 करोड़ से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग की थी। 

इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 3.78 करोड़, केसरी चैप्टर 2 ने 1.84 करोड़, अजय देवगन की रेड 2 ने 6.52 करोड़ और आमिर खान की सितारे जमीन पर ने एडवांस बुकिंग से 3.32 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

PC: jagran 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.