- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पांच साल बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। श्वेता सिंह ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अब दावा किया कि सुशांत की हत्या दो लोगों ने की है और उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी। आपको बता दें कि सुशांत सिंह की मौत जून 2020 में हो गई थी। उनकी मौत के मामले की सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी सरकारी एजेंसियां अभी तक जांच-पड़ताल कर रही हैं।
खबरों के अनुसार, शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में श्वेता सिंह कीर्ति ने सवाल उठाते हुए बोल दिया कि 'आत्महत्या कैसे हो सकती है? जो फैन था और जो बैड था उसमें फासला ही इतना नहीं था कि कोई इंसान अपना पैर लटका सके।
सुशांत की बहन ने कहा कि अगर आपको सुसाइड करना है तो आप स्टूल का उपयोग करोगे? लेकिन स्टूल जैसा कुछ नहीं था वहां पे। उन्होंने बताया कि सुशांत के गले में जो निशान थे वह कपड़े से लगने वाले नहीं थे। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने शानदार अभिनय के दम पर बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना ली थी।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें