Shahrukh Khan: फिल्म 'डंकी' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Samachar Jagat | Saturday, 16 Sep 2023 11:56:45 AM
Shahrukh Khan: Release date of the film 'Dinky' revealed, it will be released in theaters on this day

इंटरनेट डेस्क। शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमा घरों में कमाई के रिकॉर्ड बनाने में लगी है और उधर किंग खान ने अपनी दूसरी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर खुलासा कर दिया है। जी हां जवान के बाद अब शाहरुख की  ‘डंकी’ की रिलीज होगी। लेकिन बीच में खबरे ये थी की दरअसल, जवान के आने के बाद ‘डकी’ पोस्टपोन हो सकती है। 

लेकिन अब खबरे यह है की शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म बनकर तैयार है और ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है। ऐसे में शाहरुख खान ने जवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘डंकी’ की रिलीज डेट अनाउंस कर सभी अफवाहों पर रोक लगा दी है।  

इस मौके पर शाहरुख खान ने अनाउंस किया कि उनकी तीसरी फिल्म डंकी इसी साल क्रिसमस पर आएगी। उन्होंने कहा, हमने 26 जनवरी से शुरुआत की। गणतंत्र दिवस के मौके पर पठान आई। फिर जन्माष्टमी, कृष्ण जी के जन्मदिन पर मेरी जवान आई। अभी नया साल आने वाला है, क्रिसमस है उसपर हम डंकी लेकर आएंगे। 

pc- dcnepal.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.