गुलाबी नगर आई फिल्म मस्ती 4 की स्टारकास्ट, विवेक ओबेरॉय ने कहा- Jaipur से भावनात्मक रिश्ता रहा है

Hanuman | Wednesday, 19 Nov 2025 02:20:36 PM
The star cast of Masti 4 visited the Pink City, Vivek Oberoi said – I have an emotional connection with Jaipur

इंटरनेट डेस्क। देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी का अब फिल्म मस्ती 4 में अभिनय देखने को मिलेगा। इस फिल्म की टीम राजस्थान की राजधानी जयपुर आई है। जयपुर के राजमंदिर सिनेमाघर में फिल्म मस्ती 4 के प्रमोशन के लिए आए रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नौरोजी ने यहां प्रशंसकों के साथ खूब मस्ती की।

राजमंदिर की बालकनी से स्टारकास्ट ने प्रशंसकों से बात कर फिल्म के गानों पर जमकर डांस किया। विवेक ऑबेरॉय ने इस दौरान कहा कि जयपुर से उनका भावनात्मक रिश्ता रहा है। उन्होंने बताया कि मैंने पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से की है।

छुट्टियां मिलते ही दोस्तों के साथ जयपुर आ जाता था। राजमंदिर में फिल्में देखना उनकी गोल्डन मेमोरीज है। वहीं बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रितेश देशमुख राजमंदिर की तारीफ करते हुए बोल दिया कि जयपुर की अपनी खूबसूरती है। यहां 50 साल पुराना सिंगल-स्क्रीन थिएटर राजमंदिर अपने अंदाज में आज भी शान से खड़ा है।

PC: bhaskar 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.