- SHARE
-
खेल डेस्क। जिम्बाब्वे के स्पिनर ग्रीम क्रेमर ने 7 साल 285 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। 39 साल के क्रेमर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अन्तराष्ट्रीय टी20 ट्राई-सीरीज के पहले मैच में उतरते ही वेस्टइंडीज के खारी पियरे का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
ग्रीम क्रेमर अब अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच मिस करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। क्रेमर ने कमबैक करने से पहले आखिरी बार 2018 में जिम्बाब्वे की ओर से 6 फरवरी 2008 को शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेला था।
उन्होंने 126 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले मिस किए, जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए दो मैचों के बीच सबसे बड़ा अंतराल है। खारी पियरे ने 110 मैच मिस किए थे। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद 104 मैच मिस किए थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें