Rajasthan: सीएम भजनलाल ने इस बात के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का जताया आभार

Hanuman | Wednesday, 19 Nov 2025 01:26:22 PM
Rajasthan: CM Bhajan Lal expressed his gratitude to PM Narendra Modi for this

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के किसानों के हित में खरीफ 2025-26 के लिए मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) एवं बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) प्रस्तावों को स्वीकृति देने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आधार जताया है।

भजनलाल शर्मा ने एक्स के माध्यम से कहा कि इन प्रस्तावों के तहत लगभग ₹9,436 करोड़ के एमएसपी मूल्य से मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की रिकॉर्ड खरीद प्रदेश के लाखों किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ-साथ किसान-कल्याण के संकल्प को नई गति प्रदान करेगी।

राजस्थान के किसानों के लिए यह स्वीकृति देश की सबसे बड़ी खरीद पहलों में से एक है, जो हमारे किसान भाइयों को न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करते हुए बाजार जोखिम से संरक्षण देगी। पॉस आधारित आधार प्रमाणीकरण और डीबीटी के माध्यम से पारदर्शी भुगतान व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। राजस्थान सरकार किसान हित को सर्वोपरि मानते हुए प्रदेश के अन्नदाताओं को समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.