Bangladesh के सांसद से अब भारत से कर दी है ये मांग, कहा- बांग्लादेश को दूसरा आतंकी या इस्लामिक स्टेट जैसा…

Hanuman | Wednesday, 19 Nov 2025 01:41:15 PM
Bangladesh MP has now made this demand from India

इंटरनेट डेस्क। ढाका में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) द्वारा पूर्व पीएम शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों में मौत की सजा सुनाए जाने का विरोध भी हो रहा है। इस संबंध में अब अवामी लीग के वे शीर्ष नेता खुलकर सामने आ गए हैं, जो अज्ञात स्थानों पर निर्वासन में जी रहे हैं। नेताओं ने भारत से भी मदद मांगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत पूर्व पीएम शेख हसीना को शरण, सम्मान और सुरक्षा देना जारी रखेगा।

खबरों के अनुसार, पूर्व वस्त्र एवं जूट मंत्री जाहिद नानक ने भारत से यह उम्मीद जताई कि वह बांग्लादेश को दूसरा आतंकी या इस्लामिक स्टेट जैसा राष्ट्र बनने से रोकेगा। भारत को हमारे साथ खड़ा होना होगा।

जाहिद नानक ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि प्रधानमंत्री को गैर-कानूनी तरीके से मौत की सजा सुनाने वाली इस अंतरिम सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई में भारत को सहायता करनी चाहिए। वहीं तीन बार सांसद रहे पंकज नाथ ने भी बोल दिया कि शेख हसीना को दी गई मौत की सजा से सभी स्तब्ध हैं।

PC: navbharatlive 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.