- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान दौरे पर यहां के चौथे राजा द्रुक ग्याल्पो जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात की। उनकी भूटान की राजकीय यात्रा भारत-भूटान रिश्तों में एक नया मील का पत्थर साबित हुई है। भूटान के चौथे राजा के 70वें जन्मदिन के जश्न के साथ जुड़ी इस यात्रा पर पीएम मोदी का गर्मजोशी भरा स्वागत किया गया।
भारतीय पीएम ने थिंपू में भूटान के मौजूदा राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के साथ ऊर्जा, क्षमता निर्माण, कनेक्टिविटी, रक्षा और तकनीक जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। आपको बता दें कि पीएम मोदी की भूटान यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि 1020 मेगावाट के पुनात्सांगचू-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन रहा है, जिसका मोदी और राजा द्वारा संयुक्त उद्घाटन किया गया।
पीएम मोदी की भूटान यात्रा के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा व स्वास्थ्य क्षेत्र में कई समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि भारत भूटान के विकास सफर में हमेशा साथ खड़ा है और हमें अपने पड़ोसी व करीबी दोस्त के तौर पर इस साझेदारी पर गर्व है।
PC: ANI
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें