- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर आज तड़के एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना भयानक था कि इससे फैक्ट्री में न सिर्फ आग लगी, पास की एक इमारत भी गिर गई। पाकिस्तान में हुए इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए। यहां पर मृतकों का आंकड़ा बढ सकता है।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर से 130 किमी की दूरी पर स्थित फैसलाबाद जिले के मलिकपुर इलाके में आज तड़के कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा धमाका हुआ। इससे 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर ने बताया कि बॉयलर में हुए जबरदस्त धमाके के कारण एक बिल्डिंग भी गिर गई। उन्होंने बताया रेस्क्यू टीमों ने मलबे से 15 लोगों के शव निकाल लिए हैं। सात घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। मलबे के नीचे और भी लोग हो सकते हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। रेस्क्यू टीमें घटना स्थल से मलबा हटाने में लगी हुई हैं। यहां पर रेस्क्यू 1122, फायर ब्रिगेड और सभी संबंधित एजेंसियों को पूरी सहायता दी जा रही है।
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने जताया दुख
खबरों के अनुसार, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर धमाके में जान गंवाने वालों के प्रति दुख प्रकट किया है। उन्होंने पीडि़त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति जताई जताते हुए कमिश्नर से घटना के बारे में विस्तृत जानकरी मांगी है।
PC: naidunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें