Canada: आतंकी संगठन घोषित हुई लॉरेंस बिश्नोई गैंग, अब हो सकता है ऐसा

Hanuman | Tuesday, 30 Sep 2025 08:24:42 AM
Canada: Lawrence Bishnoi gang declared a terrorist organization, now this could happen

इंटरनेट डेस्क। लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है। कनाडा सरकार की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है। कनाडा सरकार की ओर से अब बिश्नोई गैंग को एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध कर दिया गया है। कनाडा के जन ​​सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने इस बात की जानकारी दी है। बिश्नोई गैंग पर कनाडा में किसी खास समुदाय को निशाना बनाकर भय और धमकी का माहौल बनाने का आरोप है।

ये कार्रवाई कनाडा की आपराधिक संहिता के तहत हुई है। कनाड़ा सरकार की ओर से ये एक्शन लिए जाने के बाद देश में बिश्नोई गैंग के स्वामित्व वाली कोई भी चीज, संपत्ति, वाहन, धन को फ्रीज या जब्त किया जा सकता है। वहीं बिश्नोई गैंग के खिलाफ कनाडाई कानून प्रवर्तन को आतंकवादी अपराधों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए और अधिक शक्ति मिलेगी।

गैंग के मुख्य रूप से भारत से सक्रिय होने का आरोप
खबरों के अनुसार, कनाडा सरकार की ओर जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है बिश्नोई गैंग एक इंटरनेशनल आपराधिक संगठन है। सरकार ने गैंग के मुख्य रूप से भारत से सक्रिय होने का आरोप लगाया है। कनाडा सरकार का मानना है कि गैंग हत्या, गोलीबारी और आगजनी के घटनाओं में शामिल है और जबरन वसूली व धमकी के माध्यम से आतंक फैलाता है।

भारत में भी दे चुकी है धमकियां
आपको बता दें कि बिश्नोई गैंग की ओर से भारत में कई दिग्गजों को धमकियां मिल चुकी है। इस गैंग पर कई प्रकार के आरोप है। अब कनाडा में गैंग के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है।

PC: aajtak   अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.