- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में शुरू होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर निकल गए हैं। हालांकि इस 20वें जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हिस्सा नहीं लेंगे।
खबरों के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से इस संबंध में बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा अमेरिका और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ नेगेटिव बात करते है। ट्रंप प्रशासन को यह भाषा बिल्कुल पसंद नहीं है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी ने इस संबंध में ये भी बोल दिया कि साउथ अफ्रीका में यूएस के राजदूत बस यह जानने के लिए वहां हैं कि अगला जी20 सम्मेलन (2026) अमेरिका में होगा, न कि किसी औपचारिक चर्चा में शामिल होने के लिए।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामफोसा 22 से 23 नवंबर तक जोहान्सबर्ग के नैसरेक एक्सपो सेंटर में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन अध्यक्षता करेंगे। इसमें जी-20 सदस्य देश हिस्सा लेंगे।
PC: history
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें