- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर एक साथ भारत सहित कई देशों को बड़ा झटका दिया है। दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों से आयात होने वाली वस्तुओं पर रियायती टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कई एशियाई देशों पर भी 30 से लेकर 45 फीसदी तक का टैरिफ लगाने का बड़ा कदम उठाया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 27 फीसदी टैरिफ वसूलने का ऐलान किया है। वहीं अमेरिका ने चीन को भारत से भी बड़ा झटका दिया है। उसने चीन से आयात होने वाले सामान पर 34 प्रतिषत शुल्क लगाने की घोषणा की है।
अमेरिका ने कंबोडिया 49 फीसदी, वियतनाम पर 46, स्विटजरलैंड पर 31 और ताइवान पर 32, यूरोपीय संघ पर 20, और यूनाइटेड किंगडम से आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। ब्रिटेन, सिंगापुर और ब्राजील पर 10 प्रतिशत, पाकिस्तान पर 29 फीसदी और बांग्लादेश पर 37 फीसदी टैरिफ की घोषणा की है।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें