Israel-Hamas war: टूट गया सीजफायर समझौता, इजरायल ने कर दिया गाजा पर हमला, 26 लोगों की मौत

Hanuman | Wednesday, 29 Oct 2025 09:11:51 AM
Israel-Hamas war: Ceasefire agreement broken, Israel attacks Gaza, 26 killed

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका है। इजरायल द्वारा एक बार फिर गाजा में भीषण हवाई हमला किए जाने से ये सीजफायर समझौता टूट गया है। खबरों के अनुसार, इजरायल द्वारा गाजा में किए गए भीषण हवाई में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी की ओर से दी गई है।

खबरों के अनुसार, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले से पहले हमास पर युद्ध विराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गाजा पर शक्तिशाली हमले करने का आदेश दिया था। इजरायल पीएम कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स के माध्यम से कहा कि सुरक्षा को लेकर हुए व्यापक परामर्श के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी में तत्काल जोरदार हमले करने का निर्देश दिया है।

10 अक्टूबर को हुआ था सीजफायर समझौता
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास और इजरायल के बीच सीजफायर करवाया था। सीजफायर समझौते के बाद इजरायल ने कई बार बोल दिया था कि हमास की ओर से बार-बार समझौते का उल्‍लंघन हो रहा है। अब इजरायल की ओर से सीजफायर तोड़ते हुए गाजा पर फिर हमला कर दिया गया है। आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 10 अक्टूबर को सीजफायर समझौता हुआ था। आपको बता दें कि हमास और इजरायल के बीच लम्बे समय तक जारी जंग के कारण बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस जंग से गाजा में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।

PC: aajtak 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.