Israel-Hamas war: इजरायल और अमेरिका पड़ेगा अब हमास पर भारी, करने जा रहे मिलकर ये काम

Samachar Jagat | Monday, 20 Nov 2023 10:06:12 AM
Israel-Hamas war: Israel and America will now bear the brunt of Hamas, they are going to do this work together

इंटरनेट डेस्क। इजरायल हमास आतंकियों के बीच जारी युद्ध किस स्थिति में पहुंचेगा किसी को पता नहीं है। लेकिन कतर इस युद्ध में मध्यस्थता करने में लगा है। हमास की और से 50 बंधको को छोड़ने पर इजरायल 3 दिन का यु़द्ध विराम कर सकता है। लेकिन अब खबरे ये है की इस समझौते को लेकर अमेरिका और इजरायल ने इनकार कर दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों देशों ने कहा है कि वह अब तक बंधकों को छुड़ाने के किसी भी समझौते तक नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन वे लगातार प्रयास कर रहे है। खबरों की माने तो रविवार को एक अमेरिकी अखबार में दावा किया गया था कि अमेरिका और इजरायल ने हमास के साथ बंधकों की रिहाई को लेकर एक अस्थाई समझौता किया है।

हालांकि अमेरिका और इजरायल ने इस समझौते से इनकार किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, बंधकों को रिहा कराने के लिए कुछ समझौतों की चर्चा हालिया दिनों में मीडिया में गलत रिपोर्टें चल रही हैं। उन्होंने कहा, अगर कोई समझौता होगा तो हम इजरायली जनता के सामने रखेंगे।

pc- opindia in hindi



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.