Israel ने अब बेरूत पर कर दिया हमला, सेना ने किया चरमपंथी हेथम तब्ताबाई को मार गिराने का दावा

Hanuman | Monday, 24 Nov 2025 09:06:19 AM
Israel has now attacked Beirut, with the army claiming to have killed extremist Haitham Tabatabai

इंटरनेट डेस्क। मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर एक बार फिर से व्यापक सैन्य संघर्ष की आशंका गहराने लगी है। अब इजरायल की सेना ने रविवार को बेरूत हमला किया है। इस हमले में हिजबुल्ला के वरिष्ठ सदस्य एवं चरमपंथी हेथम तब्ताबाई को मार गिराए जाने का इजरायल की सेना ने दावा किया है।

खबरों के अनुसार, इजरायल की सेना ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बयान में तब्ताबाई को ईरान समर्थित चरमपंथी समूह का ‘चीफ ऑफ स्टाफ बताया गया है। हालांकि हिजबुल्ला की ओर से इस दावे पर तुरंत किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी  गई है।

खबरों के अनुसार, तब्ताबाई हिजबुल्ला की विशिष्ट ‘रदवान इकाई’का नेतृत्व कर चुका था। अमेरिका की ओर से साल 2016 में तब्ताबाई को आतंकवादी घोषित किया जा चुका है। अमेरिका की ओर से तो ने उसके बारे में जानकारी देने वाले को 50 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी।

ndtv 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.