चीन को लेकर अब Donald Trump सरकार ने ले लिया है ये फैसला, मच गया है हड़कंप

Hanuman | Thursday, 29 May 2025 08:42:05 AM
Now Donald Trump government has taken this decision regarding China

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने एक बार फिर से चीन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री मार्को रुबियो दी है। उन्होंने अब ऐलान कर दिया कि चीनी छात्रों के वीजा अब आक्रामक तरीके से रद्द किए जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप सरकार के इस फैसले से शिक्षा जगत में हडक़ंप मच गया है। सरकार के इस कदम से अमेरिका में पढऩे आए हजारों विदेशी छात्र प्रभावित होंगे। 

खबरों के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस संबंध में बोल दिया कि सरकार आक्रामक तरीके से चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगी। अमेरिका की ओर से अब उन छात्रों को निशाना बनाया जाएगा जिनका संबंध चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से है या जो अमेरिका के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे हैं। अमेरिका की ओर से विदेश मंत्रालय होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के साथ मिलकर  इस संबंध में काम किया जाएगा। 

चीन और हांगकांग के वीजा आवेदनों की सख्त जांच की जाएगी
विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में चीन और हांगकांग के वीजा आवेदनों की सख्त जांच की जाएगी। उन्होंने वीजा मानदंडों में संशोधन किए जाने का भी ऐलान कर दिया है। आपको बात दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई बड़े फैसले ले चुके हैं। उन्होंने टैरिफ से कई देशों की नींद उठा रखी है। चीन पर भी अमेरिका की ओर से बड़ा टैरिफ लगाया गया है। इस कारण दोनों ही देशों के बीच एक प्रकार से व्यापार युद्ध छिड़ा हुआ है। 

PC: cnbctv18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.