Pakistan ने फिर किए अफगानिस्तान पर हमले, 10 लोगों की मौत

Hanuman | Tuesday, 25 Nov 2025 01:11:04 PM
Pakistan attacks Afghanistan again, 10 people killed

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान को निशाना बनाकर हमले किए। खबरों के अनुसार,   पाकिस्तान ने रात के समय जब लोग अपने घरों में सो रहे थे, अफगानिस्तान पर हमले किए।

अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रात करीब 12 बजे पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले हुए जिसमें 9 बच्चों समेत 10 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं 5 नागरिक जख्मी भी हुए हैं। प्रवक्ता जबीउल्लाह बताया है कि हमले खोस्त और कुनर-पक्तिका जैसे इलाकों में हुए हैं। इसके कारण यहां पर जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।

बता दें कि इससे पहले इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान के बॉर्डर वाले इलाकों में हवाई हमले किए थे। इसमें 3 अफगानी क्रिकेटरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। पाक की ओर से अफगानिस्तान पर अपनी धरती पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है।

PC: bhaskar 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.