- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सऊदी अरब में आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक बस के डीजल टैंकर से टकराने के कारण 42 भारतीयों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, ये सड़क हादसा भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि मक्का से मदीना जाते समय भारतीय लोगों से भरी बस डीजल टैंकर से टकरा गई और इसमें आग लग गई।
उस समय कई यात्री सो रहे थे, इससे उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में 20 महिलाएं और 11 बच्चों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस हादसे में केवल बस का ड्राइवर ही जिंदा बचा है। खबरों के अनुसार, इस हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग हैदराबाद के हैं। ये सड़क हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास हुआ है। तेलंगाना सरकार ने इस हादसे में दुख प्रकट किया है। सरकार रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। सीएम मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करने के निर्देश दिए हैं।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया
इस हादसे के बाद जेद्दा में भारतीय दूतावास की ओर से हेल्पलाइन जारी किया है। खबरों के अनुसार, भारतीय दूतावास इस संबंध में बयान दिया है। दूतावास ने इस जानकारी दी कि मदीना के निकट भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया गया है। हेल्पलाइन का संपर्क विवरण 8002440003 है। इस हादसे पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी दुख प्रकट किया है।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें