- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं और ऐसे में इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने सीजन से हटने का फैसला कर लिया है। बता दें कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने सवा 6 करोड़ रुपयों में खरीदा था। ऐसे में उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले दो सीजन से बैन होना भी मंजूर कर लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 से ठीक पहले हैरी ब्रुक ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।
बताया ये कारण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने आईपीएल से हटने के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। नेशनल टीम के साथ अपने कमिंटमेंट को दर्शाते हुए हैरी ब्रुक ने आईपीएल से हटने का फैसला किया है। हालांकि, इसका परिणाम उनको भुगतना पड़ेगा और अगले दो सीजन वे खेल नहीं पाएंगे।
लगी थी बड़ी बोली
ब्रूक को नवंबर में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह लगातार दूसरी बार है जब ब्रूक ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है और अब उन पर प्रतियोगिता से प्रतिबंध लगने का खतरा मंडरा रहा है। आईपीएल द्वारा शुरू किए गए नए नियम के अनुसार उन पर पाबंदी लग सकती हैं।
pc- navbharat