- SHARE
-
वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को हुए धमाकेदार मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराकर इतिहास रच दिया। विराट कोहली (67 रन) और रजत पाटीदार की आक्रामक पारियों के दम पर RCB ने 222 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन पूरी टीम 209 रन तक ही पहुंच सकी और आखिरकार घरेलू मैदान पर 10 साल बाद हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार पर खुलकर बात की और गेंदबाजों का बचाव करते हुए हार की वजह बताई।
कोहली और पाटीदार की धुआंधार बल्लेबाजी
मुंबई के खिलाफ बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने कहर बरपाया। विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन बनाते हुए पारी को तेजी से आगे बढ़ाया, वहीं रजत पाटीदार ने भी शानदार योगदान दिया। RCB ने पहले चेपॉक में CSK को हराया था और अब वानखेड़े में मुंबई को मात देकर एक और बड़ा किला फतह कर लिया है।
हार के बाद हार्दिक ने क्या कहा?
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा,
"यह मुकाबला एक रन फेस्ट था। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार थी। हम फिर से दो शॉट पीछे रह गए। ज्यादा कुछ कहने को नहीं है, गेंदबाजों के लिए विकेट पर छुपने की कोई जगह नहीं थी। हम मैच खत्म करने की स्थिति में थे लेकिन चूक गए। मैं गेंदबाजों को दोष नहीं देना चाहता, पिच काफी मुश्किल थी।"
तिलक वर्मा पर हार्दिक का भरोसा
टीम संयोजन पर बोलते हुए हार्दिक ने कहा,
"हमारे सेटअप में नमन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। पिछली बार रोहित शर्मा नहीं थे, इसलिए बदलाव करना पड़ा। रोहित की वापसी के साथ नमन फिर से नीचे खेले। तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। लोग नहीं जानते कि पिछली बार उनकी उंगली में चोट थी, इसलिए कोच ने किसी फ्रेश खिलाड़ी को उतारने का फैसला किया। आज तिलक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।"
हार्दिक ने यह भी माना कि पावरप्ले में टीम की धीमी शुरुआत और बीच के ओवरों में लय का टूटना हार की बड़ी वजह रही। डेथ ओवर्स में भी मुंबई के बल्लेबाज सही शॉट्स नहीं लगा पाए।
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर क्या बोले हार्दिक?
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर हार्दिक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा,
"बुमराह का टीम में होना हमेशा खास होता है। उन्होंने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। हमारा संदेश साफ है—जिंदगी में कभी हार मत मानो, हमेशा सकारात्मक सोचो और अपना बेस्ट दो। हमें उम्मीद है कि नतीजे जल्द हमारे पक्ष में आएंगे।"
रोहित शर्मा बने चिंता का कारण
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रोहित ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इससे पहले के तीन मैचों में भी रोहित क्रमशः 13, 8 और 0 रन पर आउट हो चुके थे। उनकी फॉर्म अब मुंबई के लिए सिरदर्द बनती जा रही है।
अंक तालिका में भारी गिरावट
इस हार के साथ मुंबई इंडियंस ने 5 में से 4 मुकाबले गंवा दिए और अब वह 8वें स्थान पर लुढ़क गई है। वहीं, RCB चार मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई अब 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगला मुकाबला खेलेगी, जहां उसे जीत की सख्त जरूरत होगी।