Government Jobs: केंद्रीय विद्यालयों में होगी स्पेशल एजुकेटर के 987 पदों पर जल्द ही भर्ती

Hanuman | Friday, 30 Jan 2026 03:09:23 PM
Government Jobs: Recruitment for 987 Special Educator positions in Central Schools will begin soon

इंटरनेट डेस्क। अगर आपको केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से निकाली गई भर्ती के माध्यम से नौकरी करने का सपना है तो ये आपके काम की खबर है।

खबर ये है कि केवीएस अब स्पेशल एजुकेटर के पदों पर बड़ी भर्ती निकालने की तैयारी में है। इसके तहत केंद्रीय विद्यालयों में पीआरटी और टीजीटी स्पेशल एजुकेटर के कुल 987 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है। इसमें पदों के हिसाब से उम्र तय होगी।

भर्ती का विवरण इस प्रकार है:

पदों का नाम:   पीआरटी और टीजीटी स्पेशल एजुकेटर

पदों की संख्या:  987

इस प्रकार करें आवेदन: अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकेंगे।

PC: indiatoday.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.