सीढ़ियां तो सभी के घरों में होती हैं लेकिन अगर घर की सीढ़ियां वास्तु के हिसाब से नहीं बनाई गई हों तो घर में अशांति रहती है। वहीं अगर घर की सीढ़ियां वास्तु के अनुसार बनाई जाएं तो जीवन में कामयाबी और सफलता मिलती है। अतः घर की सीढ़ियां बनवाते समय कुछ खास वास्तु से जुड़ी बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। इसके साथ ही अगर सीढ़ियां वास्तु के हिसाब से नहीं बनी हुई हों और वास्तुदोष का कारण बन रही हों तो इस दोष को आसान उपायों के माध्यम से दूर किया जा सकता है।
मोहिनी एकादशी व्रत कथा
ऐसे दूर करें सीढ़ियों का वास्तुदोष :-
कई लोग सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्पलों वाला रैक बना देते हैं या घर का फालतू सामान रख देते है। ऐसा न करें सीढ़ियों के नीचे का स्थान खाली रखें।
वास्तुशास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के दोनों तरफ शुरु और अंत में दरवाजे बनवाएं।
सीढ़ियों के वास्तु दोष को दूर करने के लिए मिट्टी के बर्तन में बारिश का पानी भर कर उसे मिट्टी के ढक्कन से ढंक कर रखें।
दुकान में मजदूर नहीं टिकते हैं तो शनिवार के दिन करें ये पांच उपाय
चिड़ियों के लिए मिट्टी के एक बर्तन में सतनाजा और दूसरे में पानी रखने से भी सीढ़ियों का वास्तु दोष खत्म किया जा सकता है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
परीक्षा में सफल होने के लिए करें रामायण की इस चौपाई का जाप
जानिए कैसे हुए एक ही पिता के पुत्रों के वंश अलग-अलग
आपको यदि रात को अच्छी नींद नहीं आती तो करें ये उपाय