Beauty Tips: घर पर बने इन स्क्रब से बढ़ा लें चेहरे की खूबसूरती

Hanuman | Friday, 14 Nov 2025 02:38:59 PM
Beauty Tips: Enhance facial beauty with these homemade scrubs

इंटरनेट डेस्क। धूल, धूप, पसीना और प्रदूषण से हमारी त्वचा पर कई प्रकार से प्रभाव पड़ता है। इससे हमारे चेहरे का निखार कम हो जाता है। आप घर पर बने स्क्रब से अपने चेहरे की खूबसूरत बढ़ा सकते हैं। इससे आप बेदाग, दमकती और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैँ। आज हम आपको कुछ स्क्रब के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी है। आप इन्हें आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं।

बेसन, हल्दी और दूध स्क्रब
बेसन, हल्दी और दूध से बना स्क्रब भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में उपयोगी है। बेसन, हल्दी और कच्चा दूध मिलाकर आप पेस्ट तैयार कर लें। अब आप इसे चेहरे पर उपयोग करें। ये टैनिंग हटाने और ऑयली स्किन को साफ करने में बेहद उपयोगी है। आपको आज से ही इसका उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए।

चावल और दही स्क्रब
चावल और दही का स्क्रब भी आपके लिए लाभकारी साबित होगा। इसके लिए आप एक बर्तन में दरदरे पिसे हुए चावल में दही मिला लें। अब आप इससे चेहरे पर मसाज करें। ये स्क्रब डेड स्किन हटाने में उपयोगी है। ये त्वचा को टोन करता है और निखार लाता है।

कॉफी और शहद स्क्रब
चेहरे की खूबूसरती को बढ़ाने के लिए कॉफी और शहद भी काफी महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप   कॉफी पाउडर में थोड़ा शहद मिलाकर पेस्ट कर इससे आप चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। ये स्क्रब त्वचा से गंदगी हटाकर इंस्टेंट ब्राइटनेस लाने में उपयोगी है। शहद मॉइश्चराइजिंग का काम करता है।

PC: amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.