Hair Care : मानसून में अपने बालो का खास ध्यान रखना है तो जरूर पढ़े ये खबर

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Jul 2022 01:54:12 PM
Hair Care : The hair should not be tied tightly, by doing this your hair will start breaking.

बारिश का मौसम कई बीमारियों को निमंत्रण देता है। जहाँ लड़कियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती हैं बारिश में बालों का ध्यान का रखना। मानसून में बाल चिपचिपे हो जाते हैं और रूखेपन की भी समस्या दिखाई देती है।   आज हम आपको बताएगे बारिश के मौसम में कैसे रखे बालो का ध्यान। 

बालों में शैंपू  जरूर करें 


बारिश के पानी में बाल गीले होने के बाद  उन्हें तुरंत शैंपू  से धोए। जिससे आपके बाल चिप छिपे नहीं हो। 

बालों  में कंडीशनर  का इस्तेमाल करें 

अपने बालो को शैंपू करने के बाद उन्हें कंडीशनर से धोए। जिससे बाल ड्राई नहीं होते है। बालों में शाइन आती हैं। 

बालों को अच्छे से  सुखाए 

बाल धोने के बाद उन्हें अच्छे से सूखने दे इसके बाद उन्हें बांध सकते हैं। ऐसा करने से आपने बालों में से  गन्दी इसमेल नहीं आती और बाल चिप चीपे नहीं होते हैं। 

कस कर बालों को ना बांधे  

बालों को कस कर नहीं बांधना चाहिए ऐसा करने से आपके बाल टूटने  लगेंगे । 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.