Health Tips: कैल्शियम की कमी से हड्डियों में होने लगा है दर्द तो करें इस चीज का सेवन

Samachar Jagat | Thursday, 13 Jul 2023 01:21:13 PM
Health Tips: If calcium deficiency has started causing pain in the bones, then eat this thing

इंटरनेट डेस्क। खान पान की कमी और बदलती दिनचर्या ने सबकुछ बदलकर रख दिया है। ऐसे में शरीर में कैल्शियम की कमी भी होने लगी है। अगर आपके शरीर में भी कैल्शियम की कमी है तो हड्डियां खोखली होने लगती हैं औ दर्द की शुरूआत होने लगती है। ऐसे में आपको बता रहे है आयुर्वेदिक चीज बंशलोचन के बारे में जो आपके बड़े ही काम की है।

बंशलोचन क्या होता है
यह सफेद रंग का क्रिस्टल जैसा होता है, आपको बता दें की बंशलोचन बांस के तनों को काटकर निकाला जाता है। इसमें कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है। इसमें सोडियम, जिंक, कॉपर, पोटाशियम, फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व भी खूब होते है।

हड्डियों के लिए फायदेमंद
बंशलोचन से हड्डियां मजबूत बनती हैं। इसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी सेवन कर सकता है। बंशलोचन में कोई स्वाद नहीं होता है, इसे आप दूध में मिलाकर भी पी सकते हैं। यह आपके लिए बड़ा ही फायदा देने वाली है।  

pc- hindustan
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.