- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आप तमाम प्रयास करने के बाद भी अपना मोटापा कम नहीं कर पा रहे हैं आपके लिए एक खुशखबरी है। खुशखबरी ये है कि नोवो नॉर्डिस्क की ओर से अब भारत में अपनी चर्चित वजन घटाने वाली दवा ओजेम्पिक को लॉन्च किया गया है।
इसे वजन कम करने में काफी कारगर माना जा रहा है। खबरों के अनुसार, ओजेम्पिक की शुरुआती कीमत 8,800 रुपए प्रति माह (चार सप्ताह) तय की गई है। इस दावा को मुख्य रूप से टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए बनाया गया है। जिन लोगों का ब्लड शुगर नियंत्रण में नहीं रहता, उनके लिए ये लाभकारी होती है।
ओजेम्पिक सेमाग्लूटाइड नाम के तत्व पर आधारित इस दवा को सप्ताह में केवल एक बार इंजेक्शन के रूप में लिया जाता है। ये दावा तीन डोज में 0.25mg, 0.5mg और 1mg उपलब्ध है। ये दवा व्यक्ति की हेल्थ कंडीशन के मुताबिक डॉक्टर से पूछकर ली जा सकती है। अगर आप मोटापा की परेशानी से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह से ये दवा ले सकते हैं।
PC: livehindustan, 1mg 6.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें